November 20, 2024

किसान धरना स्थल पर उपद्रव करने के आरोप में दो नामजद सहित आठ पर मुकदमा दर्ज

Palwal/Alive News: किसान आंदोलन में घुसकर बैनर फाड़े गए, रसोई का सामान फेंक दिया गया। टेंट और झोंपडियों में आग लगाने का प्रयास किया तथा विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद व आठ-दस अन्य आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी विरेंद्र के अनुसार अटोहां गांव निवासी होश्यिार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि हाईवे पर गांव के समीप पिछले कई महिनों से किसान आंदोलन चला हुआ है। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगो को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं। गुरुवार की सुबह बहरोला गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद बहरोला गांव निवासी सैंकड़ो लोग मौके पर आए और हाईवे को जाम कर दिया।

जाम लगा रहे लोगों में उग्र होकर बहरोला गांव निवासी बुधसिंह व रवि पंडि़त अपने आठ-दस अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर होकर धरना स्थल पर आए और आते ही दो पीतल के हुक्के तोड़ दिए, बैनर फाड दिए, रसोई का सामान फेंक दिया। पंडाल व झोंपडियों में आग लगाने का प्रयास किया। विरोध करने पर पीड़ित व कई किसान साथियों के साथ मारपीट भी की।