Faridabad/Alive News : डायनेस्टी इंटरनैशनल विद्यालय, सै-28 का दशमी कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। नैनसी वर्मा ने 99.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मानसी अग्रवाल ने 98.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अशवनी कुमार पांडे ने 97.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान एवं मानसी चौहान ने 97.4% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विषय वार छात्रों ने गणित में 100 अंक, हिन्दी में 100 अंक, हिन्दुस्तानी संगीत में 100, सामाजिक विज्ञान में 98 अंक, अंग्रेजी में 98 अंक, संस्कृत में 96 अंक, विज्ञान में 90 अंक प्राप्त किए। 371 छात्रों ने विभिन्न विषयों में मैरिट प्राप्त की। नैनसी वर्मा, मानसी अग्रवाल, मानसी चौहान, अंकित कुमारज्ञा एवं अशवनी कुमार पांडे ने गणित में100 अंक, नैनसी वर्मा ने हिन्दी और हिन्दुस्तानी म्यूजिक में भी100 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
छात्रों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी। उन्हांने इसका श्रेय छात्रों तथा अध्यापकों के सतत परिश्रम को दिया।उन्होंने कहा कि विद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है, इसलिए विद्यालय बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।