Faridabad/Alive News : पिछले काफी समय से बीमार चल रहे शहर के सबसे वरिष्ठ और वयोवृद्ध पत्रकार अमरनाथ बागी की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगे आए हैं। उन्होंने उसके ईलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ईलाज के लिए समय पर मदद करने के लिए पत्रकार अमरनाथ बागी ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि शेर-ए-हरियाणा समाचार पत्र के संपादक और पिछले लगभग 70 वर्षों से शहर में पत्रकारिता कर रहे 94 वर्षीय अमरनाथ बागी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। चिकित्सकों ने ईलाज के लिए उन्हें तुरंत सर्जरी की आवश्यकता बताई है। पूरी उम्र पत्रकारिता व समाज के लिए लगाने वाले अमरनाथ बागी यह पैसे खर्च कर ईलाज करवाने में सक्षम नहीं थे और उन्होंने इसके लिए मदद की मांग की थी।
यह सूचना जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिली तो वह तुरंत वयोवृद्ध पत्रकार अमरनाथ बागी की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने तुरंत दो लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के आदेश दिए। सोमवार को यह राशि पत्रकार अमरनाथ बागी के खाते में पहुंच गई।