Faridabad/Alive News: आज विश्व पौधारोपण दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित जेनिथ हॉस्पिटल ने शहर की मोहना रोड पर 100 पौधे लगाकर अपने इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपाके वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा ने शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में इससे ज्यादा कोई पुण्य का काम नहीं है। आज़ हमारा पर्यावरण खतरे में है। ऐसे में पौधारोपण अभियान अच्छे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण कारक है। जेनिथ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ के शर्मा और डॉ प्रियंका शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वे सामाजिक सरोकारों से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होने भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विषेश रूप से जेनिथ अस्पताल के निदेशक राजेश कश्यप, एच आर प्रबंधक काम्या चौधरी , समस्त मार्किटिंग स्टाफ और आस पास के काफ़ी लोग मौजूद रहे।