January 22, 2025

महिला वकील से सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद निवासी एक महिला अधिवक्ता ने चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर बीपीटीपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कोर्ट में प्रेक्टिस करती है और ग्रेटर फरीदाबाद की एक सोसायटी में रहती है।

करीब दो साल पहले उसने संजय कॉलोनी निवासी अनिल, राहुल,  बॉबी व राजू पर घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि रविवार को अपने घर पर ही थी। उसके घर में अनिल, राहुल, बॉबी व राजू घुस आए और चारों ने उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं दो साल पहले दर्ज कराए गए मामले को जल्द वापस लेने की धमकी भी दी।