December 25, 2024

स्टार महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने 52 फीसदी अंक के साथ पास की 10वीं की परीक्षा

Chandigarh/Alive News: इंग्लैंड की पिच पर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। शेफाली ने फोन पर पिता से खुशी जाहिर कर भगवान का शुक्रिया अदा किया। परीक्षा देने के लिए भिवानी जाने में आने वाली दिक्कतों को भी याद किया।

दरअसल, रोहतक की 17 वर्षीय बेटी शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन कर रही हैं। वह इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से उपलब्धियां और खुशी उनकी झोली में आ रही है। उन्होंने टी-20 में शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में वह चार रन से शतक बनाने से चूक गई जबकि दूसरी पारी में 63 रन बनाए। आईसीसी ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा है। क्रिकेट के अलावा शेफाली अपनी बढ़ाई भी जारी रखे हुए हैं।शेफाली ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 52 प्रतिशत अंक से पास कर ली है।