January 24, 2025

16 जुलाई तक दर्ज करवाई जा सकती हैं दावे तथा आपत्तियां

Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार नगर परिषद पलवल तथा होडल की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज प्रारंभिक प्रकाशन 9 जुलाई, 2021 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दावे तथा आपत्तियां लोगों द्वारा 16 जुलाई, 2021 तक दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई व 11 जुलाई को राजपत्रित अवकाश होने के कारण दावे तथा आपत्तियां प्राप्त नही की जाएगी।

संबंधित रिवाइजिंग ऑथरिटी द्वारा प्राप्त दावे तथा आपत्तियों का निपटारा 27 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा। रिवाजिंग ऑथरिटी के आदेशों के विरूद्घ 30 जुलाई, 2021 तक उपायुक्त पलवल को अपील की जा सकेगी। उपायुक्त पलवल द्वारा सभी आपत्तियों का निपटान 4 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 अगस्त, 2021 किया जाएगा।