Faridabad/Alive News : रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन झाड़सेंटली ने सेक्टर- 58 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने के लिए निगमायुक्त गरिमा मित्तल को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि वे सभी के पर्यावरण की रक्षा के लिए सेक्टर 58, 59 और उसके आसपास के लोक कल्याण गतिविधियों के लिए काम करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस क्षेत्र के पार्कों के विकास करने में बहुत योगदान दिया है और एचएसवीपी, बागवानी विभाग के साथ मिलकर इस इलाके के कुछ पार्कों का भी रखरखाव कर रहे हैं।
लेकिन यहां सीवरेज के पंपिंग सिस्टम में अवरोध और इंटरमिटेंट ब्रेकडाउन के कारण सीवरेज का पानी मुख्य हॉल से निकलकर इधर-उधर सड़कों पर बहने लगा है। जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सेक्टर 58 की सीवरेज का पानी वहां के पास के तालाब में बहता है जो सीवरेज के पानी के कारण बहुत गन्दा रहता है। ऐसे में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निगमायुक्त से कुछ भूमि प्रदान करने का अनुरोध किया हैं ताकि इस क्षेत्र में एक एसटीपी स्थापित किया जा सके। जिसका स्वामित्व नगर निगम के पास रहेगा और आरडब्ल्यूए के सदस्य केवल इसकी देखभाल में निगम की मदद करेंगे। ताकि सीवरेज के स्थाई पानी का समाधान हो सके और पानी का इस्तेमाल पौधारोपण और पार्कों की स्वछता और सुंदरता बनाने में किया जा सकें।
उपरोक्त विषय पर निगमायुक्त द्वारा विचार करने के बाद आरडब्ल्यूए के सामने कुछ शर्ते रखी गई हैं। यदि आरडब्ल्यूए निगमायुक्त द्वारा रखी गई सभी शर्ते तीन दिनों के अंदर मान लेती है तो सेक्टर-58 में एमसीएफ केंद्र में एसटीपी ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा सकता है, अन्यथा नहीं।