January 1, 2025

जुआ खेलने के आरोप में अलग-अलग जगह से दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : कैंप थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह से 12 लोगों को जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 12 हजार 82 रुपये की नकदी को बरामद कर मामला दर्ज कर लिया हैं। थाना प्रभारी विनोद देशवाल के अनुसार मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि किठवाड़ी चौक व रसूलपुर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के समीप कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर दबिश दी गई। एक टीम द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से शाहदरा (दिल्ली) निवासी अमन अरोड़ा व जवाहर नगर कैंप पलवल निवासी विजय को काबू कर 5 हजार 560 रुपये बरामद किए गए। दूसरी टीम द्वारा किठवाड़ी चौक से जवाहर नगर कैंप निवासी दीपक व हरीश को काबू कर 5 हजार 502 रुपये बरामद किए गए। इसी प्रकार गिर्राज, तुलसीराम, महेश कुमार, सुरेंद्र, प्रकाश, मनोज, दौलतराम व राजन को किठवाड़ी चौक से ही काबू कर 1 हजार 20 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।