November 23, 2024

दुल्हनों में बढ़ा Customized Earrings का क्रेज, देखिए एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स

ट्रेंड, ब्राइडल फैशन में बदलाव और अपडेट के साथ, हर दुल्हनें अपनी शादी के लिए बेस्ट चीज ढूंढती हैं। आजकल लड़कियां ब्राइडल फुटवियर से लेकर ज्वैलरी तक, आप अपनी पसंद के हिसाब से तैयार करवाती हैं। आजकल कस्टम-मेड ब्राइडल इयररिंग्स का ट्रैंड भी खूब देखने को मिल रहा है।

सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि आप मेहंदी, हल्दी, संगीत की रस्मों भी खूबसूरत कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स (Customized Earrings) पहन सकती हैं।

यहां हम आपको कुछ Customized Earrings के डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी ब्राइडल ज्वैलरी में शामिल कर सकती हैं।

चलिए आपको दिखाते हैं ब्राइडल कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स.

  • फ्लोरल और गोट्टा पट्टी वाले कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स।
  • मल्टीचैन पिंक कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स।
  • गोट्टा पट्टी और घुंघरू वाले कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स।
  • टैससलस (Tassels) लटकन वाले कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स।
  • हार्ट मिरर शेप वाले कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स को आप शादी के बाद साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
  • दूल्हा-दुल्हन के नाम वाले घुंघरु स्टाइल कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स पंजाबी दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं।
  • नखरे वाली दुल्हनें इस तरह के कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
  • हैवी ईयररिंग्स ट्राई करना चाहती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
  • दुल्हन की बहनें और सहेलियां इस तरह के कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स ट्राई करें।
  • झुमके स्टाइल कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स करें ट्राई।
  • हार्ट शेप कस्टमाइज़्ड ईयररिंग्स विद टैससलस।