February 25, 2025

जिले में एक महीने तक होगा ओलम्पिक क्यूज का आयोजन

Palwal/Alive News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, पलवल मैरी मसीह ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय ओलम्पिक संघ द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने के लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार जिले में 23 जून से 22 जुलाई तक एक ओलम्पिक क्यूज का सभी आयु वर्ग के लिए ऑनलाईन आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए लिंक https://fitindia.gov.in/road-2-tokyo 2020/ngwjw1F8RQ+K9gjvFTXYqg== के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुडकर प्रतिभगिता करें।