January 24, 2025

छेडछाड़ के आरोप में एक के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : घर से प्लाट पर पशुओं का दूध निकालने गई महिला के साथ छेडछाड़ करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी कविता के अनुसार एक 33 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 2 जून की शाम को वह घर से प्लाट में बंधी भैंसो का दूध निकालने के लिए गई थी। उसी दौरान गांव गैलपुर निवासी नरेंद्र प्लाट के अंदर आ गया और हाथ पकड़ कर खींचतान करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।