Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 600 दिन पूरे होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेसवार्ता में 1,100 करोड़ से अधिक के राहत पैकेज का ऐलान करने के साथ ही एनसीआर सहित पूरे प्रदेश में अवैध रूप से बसी 1200 कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने प्रदेश में अवैध रूप से बसी 1200 कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से बिजली, पानी, सीवर इत्यादि विकास शुल्क लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कॉलोनियों के नियमितीकरण की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खोरी के लोगों के पुनर्वास की योजना बनाई जा रही है। सरकार ने डीसी को बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के आदेश दे दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केवल हरियाणा के नागरिक ही हरियाणा सरकार के पुनर्वास योजना का लाभ ले सकेंगे और जो लोग दिल्ली व अन्य प्रदेशों से आकर यहां मकान बनाकर रह रहे है, उनका पुनर्वास हरियाणा सरकार नहीं करेगी।
बता दें, कि 1200 अवैध कॉलोनियों के नियमित होने से 45 हजार से अधिक परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। सबसे अधिक अवैध कॉलोनियां एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत इत्यादि जिलों में बसी हुई हैं। इनके लोगों की तरफ से नियमितीकरण के आवेदन आये हुए थे, जिनकी जांच कराने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कॉलोनियों में बिजली, पानी व सीवर कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास शुल्क लेकर इन कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। भविष्य में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे व किसी कॉलोनी को नियमित नहीं किया जाएगा।
1200 अवैध कॉलोनियों में हजारों लोगों ने अपने जीवन की पूरी कमाई लगाकर मकान बनाए हैं। इन्हें नियमित करने की मांग लगातार उठ रही थी। विधानसभा में भी अनेक विधायकों ने इन्हें नियमित करने की मांग की थी। इसलिए सहानुभूति पूर्वक यह फैसला लिया है।