December 23, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीवा के छात्रों का अनोखा प्रयास

Faridabad/Alive News : 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘इकोहार्टेट’ नाम से एक अदï्भुत प्रोजेक्ट तैयार किया। छात्रों ने अपनी कक्षा का वाट्सअप ग्रुप बनाया और उसमें विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों को भी सम्मिलित किया। प्रोजेक्ट को प्रतियोगिता का रूप दिया गया, जिसका विषय था ‘फोटोग्राफी ऑफ नेचर’ जिसमें छात्रों एवं अध्यापकों ने भी भाग लिया।

सभी छात्रों से यह आग्रह किया गया कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाए, इस पर विचार प्रकट करें एवं विचारधारा का चारों ओर विस्तार करें।छात्रों ने भी प्रतियोगिता में अपनी रूचि दिखाई व प्रकृति के अनेक वास्तविक, आकर्षक एवं अद्भुत चित्रों को खींचकर ग्रुप में भेज दिए और अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किए। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के प्रति आकर्षित करना था।

छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अनेक प्रकार के प्रयास किए। कुछ छात्रों ने अपने घर के प्रांंगण में उगाए पेड़-पौधों के सुंदर चित्रों को संकलित किया। कुछ छात्रों ने प्रकृति के समीप से जानने के लिए विशेष रूप से बाग-बगीचों इत्यादि का भ्रमण किया व मनोरम प्राकृतिक चित्रों के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिसमें संबंधित पेड़ अथवा पौधों के औषधीय गुणों के विषय में भी बताया।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि छात्रों ने यह माना कि पर्यावरण दिवस केवल एक दिन मनानेसे कुछनहीं होगा, प्रकृति प्रतिदिन हमें नि:स्वार्थभाव से जीवन जीने के लिए अनेक उपयोगी चीज़ें प्रदान करती है, अत: हमें भीप्रकृति की सेवाप्रतिदिन करनी चाहिए, केवल एक दिन इसके लिए पर्याप्त नहीं है। छात्रों के इस दल ने यह संकल्प भी लिया कि वे प्रकृति के प्रति अपने योगदान को दिनचर्या में सम्मिलित करेंगे और पर्यावरण का संरक्षण भी करेंगे।

इस प्रतियोगिता के सुंदर उद्देश्य को देख विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने बारहवीं कक्षा की अध्यापिका मीनूवर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की एवं छात्रों के प्रयासों की सराहना की।