December 20, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया कोविड-19 टीकाकरण अभियान

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगजनों व अनाथ बच्चों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया। यह टीकाकरण अभियान जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष यशवीर सिंह राठौर के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलाया गया।

सीजेएम कम् डीएलएसए सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला में विभिन्न अनाथालयों में पल रहे अनाथ, मानसिक व शारीरिक रूप से अपंग बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के साथ मिलकर यह विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें आज मंगलवार को एस.ओ.एस. चिल्ड्रन विलेज सेक्टर 29, एस.ओ.एस. ग्रीन फील्ड, सेंट जोसेफ सर्विस सोसाइटी, चाइल्डलाइन, सीडब्ल्यूसी कर्मचारियों व दिव्यांग बच्चों, अनाथ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया।

जिसमें लगभग 90 बच्चों व स्टाफ मेंबर्स को कोरोना का टीकाकरण किया गया। इस कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय में अनाथालय में पल रहे बच्चों की तरफ ध्यान देते हुए पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व अर्चना गोयल एडवोकेट को न्यायधीश मंगलेश कुमार चौबे से विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए। उनके दिशा-निर्देशन में आज यह वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया।