January 23, 2025

अवैध हथियार रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : आरोपियों की धरपकड़ कर जिले में अपराध पर लगाम कसने की मुहिम के तहत क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मनोज है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को एक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशे की लत के चलते अपने पास अवैध हथियार रखते हैं और इसी के दम पर लोगों को डराकर छोटी-मोटी लूटपाट करते हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।