November 23, 2024

Corona Update: 2 महीने बाद आज आए सबसे कम मामले, 2677 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के मामलों में बीते दिनों से गिरावट जारी है। कोविड से मौत के आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 1 लाख 14 हजार 460 नए कोरोना केस आए और 2677 संक्रमितों की जान चली गई है। 1 लाख 89 हजार 232 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

दरअसल, आज देश में लगातार 24वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 5 जून तक देशभर में 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 53 हजार 539 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 36 करोड़ 47 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 20.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है।

आपको बता दे कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 414 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1683 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। पॉजिटिविटी दर घटकर अब 0.53% हो गई है. कुल एक्टिव केस 6731 हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,373 नए मामले, 80 मौतें और 15,958 रिकवरी दर्ज की गई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,28,108 है। गोवा में कल 567 नए कोविड मामले, 17 मौतें और 1,433 रिकवरी दर्ज की गई. एक्टिव मामले: 8216, कुल मामले: 1,58,990। मणिपुर में 717 नए मामले, 9 मौतें और 740 रिकवरी दर्ज की गई. एक्टिव मामले 9,016 हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 81.82 फीसदी है।