December 23, 2024

आज 61 लोगों को उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन गैस

Faridabad/Alive News: उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि रविवार को 61 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन में ऑक्सीजन गैस की मांग में कमी आई है।

उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे पर्याप्त मात्रा मे आक्सीजन गैस उपलब्ध है जिसको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा जारी पोर्टल oxygenhry.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। सभी अधिकारियों के माध्यम से इस कार्य के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

साथ ही लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। उसके लिए कॉल सेंटर के द्वारा लोगों को गैस मुझे कराने का काम निरंतर जारी है। सभी अपने-अपने स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं। जल्द ही जिस प्रकार से रिकवरी रेट है। धीरे-धीरे ऑक्सीजन की डिमांड भी अब कम होती जा रही है।