January 23, 2025

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: रेती की चोरी को रोकने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपीयों को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने रेती गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र त्रिलोक निवासी गांव घरबरा यूपी और दीपक पुत्र जनार्दन गांव घरबरा यूपी के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 27 नवंबर 2019 को तिगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेती की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उपरोक्त आरोपियों एवं आरोपियों के अन्य साथियों ने पुलिस टीम को घेर कर उन पर पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

जिस पर आरोपीयों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला थाना तिगांव में दर्ज किया गया था। उपरोक्त मामले में आरोपियों के 2 साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं दो आरोपी अब गिरफ्तार हुए हैं एवं चार अभी फरार है। उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।