January 23, 2025

धोखाधड़ी के आरोप में एक के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : ठेकेदार के साथ धोखाधड़ी कर सुपरवाईजर द्वारा 11 लाख रुपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी लक्ष्मी नारायण के अनुसार पलवल के ख्याली एन्कलेव निवासी दिनेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कंपनियों में लेबर सप्लाई कर ठेकेदारी का काम करता है। पीड़ित के पास वर्ष 2018 में गांव कुमहेर जिला भरतपुर (राजस्थान) निवासी बंटू सैनी ने सुपरवाईजर के पद पर नौकरी ज्वाईन की थी। बंटू सैनी लेबर के संख्या अधिक दिखाकर व फर्जी तरीके से सैलरी सीट तैयार कर पीड़ित से रुपये लेता रहा।

सैलरी को लेकर लेबर की शिकायत पीड़ित के पास आई तो पता चला कि बंटू सैनी ऐसा कर 11 लाख रुपये का चूना लगा चुका है। पीड़ित ने बंटू सैनी से जब अपने रुपये वापस मांगे तो वह नौकरी छोडक़र चला गया। पीड़ित के बार-बार कहने पर आरोपी नहीं आया और बाद में उसने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।