January 23, 2025

उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

Faridabad/Alive News: उपायुक्त यशपाल ने शुक्रवार को रैड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। यहां उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इतनी बड़ी आपदा आई है कि चौतरफा संकट गहराता जा रहा है। सरकार एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा दिन रात जनमानस की सेवा हेतु कार्य किए जा रहे हैं। इतनी संख्या में जो लोग संक्रमित हो चुके हैं उनके इलाज के लिए अस्पतालों में बेड तथा ओक्सिजन का अभाव है।

इस आपदा को मद्देनजर रखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, भारत विकास परिषद, राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, सेवा भारती, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद तथा सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद के संयुक्त प्रयास से रैड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र परिसर मे एक कोविड केयर सेंटर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा 8 मई को विश्व रैड क्रॉस दिवस के अवसर पर किया गया था।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि इस सेंटर मे मरीजो के खाने पीने की मुफ्त सुविधा प्रमोद गुप्ता समाज सेवी द्वारा की जा रही है। उपायुक्त यशपाल ने बताया गया कि सभी के सांझा प्रयास के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यहां पर ऑक्सीजन, मेडिसन के द्वारा लोगों की देखरेख की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि मरीजों को आवश्यकता होगी तो यहां से अपना प्रथम उपचार कराने के हॉस्पिटल में जगह मिल जाती है तो वहां पर स्थानांतरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में जो पूरी टीम लगी हुई है मैं उन सभी को साधुवाद देता हूं।

उपायुक्त यशपाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जिनका ऑक्सीजन लेवल 85% या उससे उपर है उसके लिए एक गूगल फॉर्म बनाया है उसके लिंक पर जाकर सभी अपना आवेदन दे सकते हैं या https://bit.ly/3thoCWK इसके आलावा मोबाइल नम्बर 9315222368 पर भी सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर पैनल की टीम द्वारा गहनता से जांच करने के उपरांत उन्हें बेड उपलब्ध कराए जाएंगे।