January 22, 2025

मुजेसर फाटक अगले तीन दिनों के लिए बंद

Faridabad/Alive News: रेलवे पटरियों पर काम होने के चलते मुजेसर फाटक को आगामी 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा यहां बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को रोका गया है।

दरअसल, मुजेसर फाटक से प्रतिदिन कई रेलगाड़ियों का संचालन होता है वही अब पटरियों को ठीक करने का चल रहा है। इस दौरान आम लोगों के लिए यहां से आवागमन बंद कर दिया गया है।

आपको बता दें कि यहां से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन होता है। वहीं अब यहां पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों को किसी अन्य रास्ते का चयन कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा।