May 21, 2024

लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को दबोचा

Palwal/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने 06 मई की रात को गुडगाँव कैनाल बल्लबगढ़ से हथियारों के बल पर लूट करने वाले गिरोह के एक ओर सदस्य अनीश उर्फ़ राजू को गिरफ्तार किया है|

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरोह के दो सदस्यों चिन्टू उर्फ़ चरणजीत व राहुल बंगाली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने एक ही रात में हथियारों से फायरिंग कर लोगों को डराकर अलग-2 जगहों पर चार वारदातों को अंजाम दिया था|

06 मई की रात आरोपियों ने सबसे पहले ड्यूटी से लौट रहे प्रधान सिपाही कुशल कुमार की कार रुकवाकर उसे लूटने की कोशिश की थी। परन्तु असफल होने पर पिस्तौल से फायर करके वहां से फरार हो गए| इसके बाद बाईपास पर चावला कॉलोनी के पास टैक्सी चालक से पिस्तौल के बल पर आरोपियों ने उसकी कार लूटी और कार को लेकर सुभाष कॉलोनी पहुंच गए। जहाँ उन्होंने आकाश नामक युवक पर गोली चलाई जिसमे युवक बच गया| इसके पश्चात् आरोपियों ने दयालपुर में भी एक युवक पर गोली चलाई थी|

इससे पहले आरोपियों ने छांयसा थानाक्षेत्र से पिस्तौल दिखाकर एक मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे लुटे थे| इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपियों ने टैक्सी ड्राईवर से उसकी कार लूटी थी|

क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने कड़ी मस्श्कत करते हुए इस गिरोह के तीसरे आरोपी अनीश उर्फ़ राजू को कल आईएमटी पुल के पास से एक देशी कट्टा व 9 जिन्दा रौंद तथा एक कारतुस खोल सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उक्त आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है| आरोपी अपने खर्चे की पूर्ति के लिए तथा अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी इससे पहले भी लूटपाट, लड़ाई-झगडा, चोरी व अवैध हथियार मामलों में जेल की हवा खा चुका है|

तीनो आरोपियों से पूछताछ पूरी होने एवं उनके के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, 2 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 21 जिन्दा कारतूस और 1 खोल बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।