April 19, 2025

फरीदाबाद की स्वेट कमांडो टीम तैयार, डेमो के जरिए टीम ने दिखाया अपना जलवा

Faridabad Alive News: पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस की स्वेट कमांडो टीम तैयार की गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज स्वेट कमांडो टीम ने प्रशिक्षण खत्म होने के बाद पुलिस लाइन सेक्टर 30 में डेमो देकर अपना जलवा दिखाया है।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि पुलिस ने स्वेट कमांडो टीम का गठन किसी भी बड़ी अपराधिक और आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए किया गया है।

जिससे मौके पर टीम भेजकर किसी भी स्थिति पर काबू पाया जा सके। फरीदाबाद पुलिस की स्वेट टीम बनकर तैयार हो गई है। स्वेट टीम पिछले कई महीनों से पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण ले रही थी। पुलिस कमिश्नर ने स्वेट कमांडो टीम का डेमो देखने के बाद उनकी प्रशंसा कर उनको प्रोत्साहित किया है।