December 27, 2024

अध्यापक संघ के अनुरोध पर अनुभाग अधिकारी का टूर प्रोग्राम घोषित

फतेहाबाद जिले में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान सुरजीत दुसाद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग फतेहाबाद के अनुभाग अधिकारी सुरेंद्र कुमार से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने नीलम रानी/स्टेप अप के मामले निपटाने के लिए जिले के सभी ब्लाकों का टूर प्रोग्राम बनाया गया।

इसके अंतर्गत अनुभाग अधिकारी द्वारा 14 व 15 मार्च को खंड भट्टूकलां, 19 व 20 मार्च को फतेहाबाद, 26 व 27 मार्च को रतिया, 4 व 5 अप्रैल को टोहाना, 9 व 10 अप्रैल को जाखल तथा 12 व 13 अप्रैल को भूना ब्लाक में जाने का टूर प्रोग्राम तय किया गया।

संघ जिलाध्यक्ष श्री दुसाद ने कहा कि सभी अध्यापक उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार अपने-अपने केस खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचा दें ताकि अनुभाग अधिकारी द्वारा स्वीकृति मिल सके।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सभी खंड प्रधान व सचिव उपरोक्त प्रोग्राम में अध्यापकों के मामले भिजवाने व निपटाने में भी सहयोग करेंगे।