December 23, 2024

वेतन अदायगी न होने पर तीनो जोनों में टूल डॉउन करेगा म्युनिसिपल फेडरेशन

Faridabad/Alive News : म्युनिसिपल कारपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा अभी तक निगम में वेतन का भुगतान न किए जाने के विरोध में दिनांक 13 दिसम्बर 2017 को कार्यकरणी के बैठक बुलाई तथा यह निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन द्वारा शुक्रवार दिनांक 15.12.2017 तक वेतन की अदायगी नहीं की गई तो मजबूरन सोमवार को निगम के तीनो जोनों में टूल डॉउन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के प्रधान रमेश जगलान ने की तथा बैठक में फेडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव महेन्द्र कुमार, कार्यालय यूनियन के प्रधान लालाराम नरवत, वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान धर्मवीर धामा, सचिव दशरथ, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भड़ाना, राजवीर बैसला शिवराज भडाना, सुरजीत नागर, रमेश पहलवान, राजेन्दर बैंसला, सीताराम, सत्यनारायण मेहरा, फायर चालक विंग के प्रधान रवि चन्दीला सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।