January 19, 2025

सराय स्कूल में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन 

Faridabad/ Alive News : सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढावा देने व भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा में इंडियन आयल के सौजन्य से विद्यालय की जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जान एंबुलैंस बिगे्रड द्वारा प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्र्तगत भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में इंडियन ऑयल के श्यामल राय ने छात्रों को कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रहा है सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाने का तात्पर्य सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता व जवाबदेही के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी प्रतिबद्वता को दोहराना है इसलिए आयोग ने भ्रष्टाचार से अधिक प्रभावी और सही तरीके से लडने के लिए जनता के बीच जागरुकता बढाने पर जोर दिया है। इंडियन ऑयल के श्यामल राय, प्राचार्या नीलम कौशिक और रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने ‘माय विजन- करपशन फ्री इंडिया’ विषय पर निबन्ध, सलोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे बच्चों को भ्रष्टाचार से लडने की शपथ भी दिलावाई।