January 19, 2025

ऑस्ट्रिया में बुर्का प्रतिबंधित, महिला को बुर्का हटाने के लिए किया मजबूर

New Delhi/Alive News : ऑस्ट्रिया में रविवार को पुलिस द्वारा मुस्लिम महिला को बुर्का हटाने के लिए मजबूर किया गया. ऐसा ऑस्ट्रिया में लागू हुए कानून के कारण किया गया. एक चैनल के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस कानून के तहत इस्लामिक हिजाब, बुर्का समेत मुंह को ढंकने वाले सभी तरह के कपड़ों या मास्क पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल के बाहर सर्जिकल मास्क और सावर्जनिक स्थान पर पार्टी मास्क को पहनना प्रतिबंधित कर दिया गया है.

कानून का उल्लंघन करने पर जुर्माना
इस कानून का उल्लंघन करने वालों पर 180 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. पुलिस के पास चेहरा दिखाने का विरोध करने वालों के खिलाफ बल प्रयोग की शक्ति होगी.

फ्रांस और बेल्जियम में भी बुर्के पर पाबंदी
फ्रांस और बेल्जियम ने 2011 में इस तरह का कानून लागू किया था. अब जर्मनी की नैशनलिस्ट ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी ने भी वहां बुर्के पर बैन लगाने की मांग की है. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने भी कहा है कि जर्मनी में जहां तक कानूनी रूप से मुमकिन हो सके, पूरे चेहरे को ढंकने वाले नकाब पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.