November 23, 2024

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में आइटम राइटिंग पर कार्यशाला का आयोजन

पलवल/फरीदाबाद : एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन औरंगाबाद में स्कूल स्तर के हिन्दी शिक्षकों के लिये ‘आइटम राइटिंग’ विषय पर नेशनल टैस्टिंग सर्विस-मैसूर द्वारा प्रायोजित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यशाला में दयालबाग विश्वविद्यालय आगरा में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० के०सी० ने वशिष्ठ मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि एईआई के चेयनमैन विनय गुप्ता, एईआई के निदेशक प्रो० आरएस चौधरी, ट्रस्टी एडवोकेट नितेश गुप्ता, एआईई की प्राचार्या डॉ० लक्ष्मी शर्मा, हिन्दू कॉलेज ऑफ एजूकेशन सोनीपत की रीडर डॉ० परवीन शर्मा, डॉ० संजय श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय परीक्षण केन्द्र के एन्सी थॉमस विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की सहायक प्रोफेसर गीता हरसाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। तत्पश्चात् डॉ० केसी वशिष्ठ द्वारा कार्यशाला का उद्घाटन व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसके अन्तर्गत डॉ० वशिष्ठ ने शिक्षण उद्देश्यों के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार कर छात्रों के मापन एवं मूल्यांकन के विषय पर अपने विचार रखे। संस्थान के निदेशक प्रो० आरएस चौधरी ने कार्यशालाओं के आयोजन को शिक्षक एवं छात्र हित में बताया। संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता ने सभी अतिथियों का संस्थान परिसर में स्वागत करते हुए कार्यशाला की सफलता के लिये अपनी शुभकामनाऐं व्यक्त की। इसके बाद संस्थान की प्राचार्या डॉ० श्रीमती लक्ष्मी शर्मा द्वारा स पूर्ण कार्यशाला का सारांश प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय परीक्षण केन्द्र के अध्यक्ष बालाकुमार द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यशाला का समापन व्ख्यान एनसीईआरटी के आरएल फुटेला द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं धन्यवाद प्रदीप पाराशर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० संगीता जैन, डॉ० झरना गुप्ता, अनूप बलूनी, मनोज कुमार एवं डॉ० एकता त्यागी सहित संस्थान के डीएड, बीएड एवं एमएड के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।