April 22, 2025

नंगला इन्कलेव में 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट फरीदाबाद के तत्वाधान में आज से वेदराम ग्रीन वाटिका नंगला इन्कलेव पार्ट-1, एनआईटी स्थित फरीदाबाद में योगाचार्य जयपाल शास्त्री पतंजलि योगपीठ के सानिध्य में 2 नवम्बर से 6 नवम्बर तक प्रात: 5 से 6:45 बजे तक, 5 दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ हुआ।

योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने आज योग के लाभ बताये हुए भस्त्रि का-कपाल भांति-अनुलोम-विलोम आदि प्राणायाम व आसनों के साथ योगिक-जोगिक के अभ्यास कराये।

02-nov-photo-11

योग शिविर में भाई रामचरण, सरजीत अत्रि, रतनलाल, राजवीर, राम आसरे, घनश्याम पांचाल, संदीप गोयल, कुंवरपाल वघेल, अंजलि, चन्द्रमुखी, सुशीला, जमीला, अमिरजहां, रतनशाह, सुरेश, अंकित, दीपक आदि विशेष योगदान दे रहें हैं। शिविर का समापन रविवार को किया जाएगा।