- नालों के साथ अतिक्रमण हटाने के अभियान को रखे जारी।
- निगम मुख्यालय स्थित सभी जोन कार्यालय का बारीकी से किया निरीक्षण।
- निगम कमिश्नर बोले, “कार्यालय में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की शिकायत को गंभीरता से लें अधिकारी और आमजन को न कटाए कार्यालय के चक्कर।
Faridabad/Alive News : नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार की दोपहर बाद निगम का कार्यभार संभालने के बाद वीरवार को निगम मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम मुख्यालय में सभी जोन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सभी को निर्देश देते हुए कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराए। निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित सभी जोन के अधिकारियों के साथ मीटिंग में पहुंचने पर निगम के अधिकारियों ने नवनियुक्त कमिश्नर का बुक्का देकर स्वागत किया।
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर की साफ़ सफ़ाई व्यवस्था को सुनिश्चित करवाना और अतिक्रमण से शहरवासियों को राहत प्रदान करना रहेगी। उन्होंने कहा की निगम की कार्यप्रणाली में सुधार करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
निगम कमिश्नर का पद संभालने के आज सभी अधिकारियों के साथ हुई पहली मीटिंग में बाद उन्होंने निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले नालों की सफाई कराई जाए ताकि लोगों को परेशानी न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर की सफाई के साथ साथ शहर की सुंदरता के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा की सड़कों के डिवाइडर और चौक चोराहो को फूल वाले पौधे लगाकर सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करें।
इस बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, मुन्सिपल कमिश्नर विजय पाल यादव, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर हितेन्द्र कुमार, जॉइंट कमिश्नर द्विजा, जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया, मुख्य अभियंता विवेक गिल, अधिक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, एसटीपी सतीश पाराशर, एमओएच डॉ नीतीश परवाल, सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों, एक्सईन पद्म भूषण, एक्सईन नितिन कादियान, एक्सईन ओमदत्त, एक्सईन ओपी कर्दम, एक्सईन महेंद्र रावत और सुशील ठाकरान, सभी क्षेत्रीय कर अधिकारी, सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिसन तेवतिया सहित सभी विभागों के जोन हेड एसडीओ और जेई सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने मुख्यालय निरीक्षण के दौरान जोन 2 के कार्यालय में खड़े हुए नागरिकों से उनकी समस्या भी सुनी
जिन्होंने अपना नाम राहुल और विनीत बताया वह सेक्टर-46 के रहने वाले थे अपनी प्रॉपर्टी आईडी में नाम अपडेट और मोबाइल नंबर करवाना के लिए आए थे , निगम कमिश्नर के आदेशों पर तुरंत प्रभाव से दोनों व्यक्तियों की समस्याओ को दूर कर उन्हें सूचित किया । निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की निगम कार्यालय मे अपनी समस्याओ की शिकायत लेकर आने वाले लोगो कार्यालय के चक्कर ना कटवाए और उनकी समस्याओं का समाधान करें ।