May 4, 2025

टेलिग्राम टास्क देकर ठगी करने के मामले में खाताधारक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: साइबर थाना बल्लबगढ की पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा को झज्जर से गिरफ्तार किया। आरोपी खाताधारक है और ड्राइवर का काम करता है।

सुभाष कॉलोनी, बल्लबगढ़ निवासी महिला ने साइबर थाना बल्लबगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए मैसेज आया। जिस पर महिला ने काम करने की इच्छा जताई, फिर ठगों द्वारा महिला को टेलिग्राम ग्रुप में जोडा गया। उसको बताया गया कि होटलों की रेटिंग करनी है जिसके बदले उसको पैसे दिए जायेगें। पहले टास्क के बदले 203 रूपये उसके खाता में डाले गये और आगे के टास्क के लिए उससे पैसे की मांग की। लालच में आकर महिला ने टास्क के लिए ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 6,82,002 रुपये भेजे। जब शिकायतकर्ता ने पैसे देने के लिए बोला तो ठगों द्वारा 50,000 रुपये की और मांग की गई, जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओ में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ की पुलिस ने आरोपी कमल निवासी गांव कुलाना, झज्जर, हरियाणा को झज्जर से गिरफ्तार किया।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कमल की मुलाकात ठगों से हुई थी और उसने अपना खाता उनको दिया था। उसके खाता में मामले से जुडे हुए 25,000रुपये आये हैं।

अधिक पुछताछ के लिए आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।