Faridabad/Alive News: सरुरपुर की एक कंपनी से चोरी हुई एल्युमिनियम की स्क्रेप खरीदने वाला कबाडी पुलिस के हत्थे चढ़ा गया है। पुलिस ने कबाडी से एल्युमिनियम की स्क्रेप सहित 4 लाख नगद बरामद किये है।
17 दिसंबर को विष्णु वासी सेक्टर-9 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी सेक्टर-23 में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका सरुरपुर फ्रेंडस कम्पलैक्स में एल्युमिनियम स्क्रैप का गोदाम है। 16 दिसम्बर को गोदाम में करीब 42 टन स्क्रेप खाली हुआ था, 17 दिसम्बर को देखा तो गोदाम से 15 से 20 टन स्क्रैप चोरी हुआ मिला, जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में चोरी से संबंधित धाराओ मे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी साहजाद खान उम्र-45 निवासी डबुआ कांलोनी फरीदाबाद को सोहना टी प्वांईट एरिया से काबू किया है।
आरोपी से पुछताछ में सामने आया कि वह कबाड का सामान खरीदने का काम करता है और उसका एक कबाड का गोदाम भी है। उसने एल्युमिनियम स्क्रेप आरोपी नासीर हुसैन से खरीदा था। आरोपी साहजाद ने यह स्क्रेप थोडा-थोडा करके मंगोलपुरी व मायापुरी दिल्ली मे अलग अलग व्यक्तियो को बेच दिया था। चोरी के माल को बेचने से प्राप्त हुए पैसों में से चार लाख रुपए आरोपी ने बरामद कराये हैं।
इस मामले मे पहले 3 आरोपी नासीर हुसैन, श्रवण व सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।