April 16, 2025

पुलिस ने 3 आरोपियों को 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा व 1 बटनदार चाकू सहित किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अलग अलग अपराध शाखा ने अवैध हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा व 1 बटनदार चाकू सहित गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने रोहित निवासी गांंव खडगपुर जिला मुंगेर बिहार हाल गांव सीही फरीदाबाद को एक देसी पिस्टल के साथ गांव सिही मोड सेक्टर 8 फरीदाबाद से, अपराध शाखा बोर्डर की टीम ने अजय निवासी बिहारी कालोनी पल्ला फरीदाबाद को नया पल्ला पुल के पास से एक देसी कट्टा सहित व अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने राहुल निवासी बसेलवा कालोनी फरीदाबाद को बाईपास रोड ओल्ड फरीदाबाद से देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।

आरोपी रोहित से पुछताछ मे सामने आया कि वह देसी पिस्टल 20 हजार रुपये मे कोसी मथुरा से किसी व्यक्ति से लेकर आया, वहीं अजय से बताया कि वह देसी कट्टा को 3 हजार रुपये मे बिहार से किसी व्यक्ति से लेकर आया था।

आरोपी राहुल से पुछताछ मे सामने आया कि वह बटनदार चाकू को 500 रुपये मे मंगल बाजार से किसी व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी रोहित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, बाकि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।