April 16, 2025

फरीदाबाद में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

Faridabad/Alive News: डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शहर में स्थित उन सभी स्थलों की सफाई की गई, जहां डॉ. आंबेडकर जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं।

नगर निगम के कर्मचारियों ने चौक-चौराहों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई कर डॉ. अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य ना सिर्फ स्वच्छता बनाए रखना है, बल्कि महान समाज सुधारक और देश के मार्गदर्शक डॉ. आंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना भी है।

बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में फरीदाबाद नगर निगम द्वारा अपने सभी जॉन में आज विशेष सफाई अभियान स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है कि अलग अलग स्थानों पर कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

सफाई अभियान फरीदाबाद शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी हुई भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं को साफ़ किया गया ।
इस स्वच्छता अभियान में विभिन्न नेताओं ,सामाजिक धार्मिक संगठनों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।