April 19, 2025

ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना एनआईटी में डबुआ कॉलोनी निवासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उससे व्हाटसएप पर ठगों द्वारा संपर्क किया गया जिसमें उसे टास्क पूरा करके पार्ट टाइम एक्स्ट्रा इनकम कमाने का लालच दिया गया।

ठगों ने शिकायतकर्ता को होटल और अस्पतालों को रिव्यू करने को कहा था और हर रिव्यू पर उसे 50रू मिलने थे। जिसके बदले में शिकायतकर्ता को कूल 1400रू प्राप्त हुए थे। इसके बाद ठगों ने उसे पैड टास्क के बारे में बताकर अच्छे मुनाफे का लालच दिया। जिसके बाद ठगों ने अलग-अलग टास्क के लिए उससे 8,95,900रू ट्रांस्फर करवा लिए। टास्क पूरा होने के बाद ठगों ने फाइनेंस डिपार्टमेंट से संपर्क करने के लिए कहा ताकि प्रराेर्फिट को अकाउंट में डला जा सके, लेकिन फाइनेंस डिपार्टमेंट ने उसे पैसे देने से मना कर दिया यह कह कर की उसका क्रेडिट स्कोर उनकी वेबसाइट के हिसाब से 100 से 80 आ गया है और उसको वापस 100 पर लाने के बाद ही में पैसा निकाल पाएगी। जिसको 100 पर वापस लाने के लिए उसे और पैसे भेजने होगे। शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना कर दिया और पैसे वापिस करने को कहा तो ठगों ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत साइबर थाना एनआईटी में दी। जिसके संबंध में थाना साइबर एनआईटी में मामला दर्ज किया गया।

जिसमें कारवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी कि ने आरोपी सुनील (30) निवासी गांव जयसिंह पुरा असंध जिला करनाल हाल मॉडल टाऊन पानीपत को पानीपत से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी बी.ए. एल. एल. बी पास है और प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। अधिक पुछताछ में पता चला कि वह ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाने का काम करता था। मामले में 3 आरोपियों वेद प्रकाश, प्रविण व संजय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।