February 24, 2025

क्राइम ब्रांच एवीटीएस सिकरोना ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

क्राइम ब्रांच एवीटीएस सिकरोना ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एवीटीएस सिकरोना की पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी हरेंद्र उर्फ हरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 फरवरी 2025 को अरवीन निवासी अज्जी कालोनी बलल्बगढ फरीदाबाद ने थाना सेक्टर 58 में दी अपनी शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता ESCORT कम्पनी मे JCB पर काम करता है और मोटरसाइकिल को आँफिस के बाहर खडा किया था। जब शिकायतकर्ता ने वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल वहां से चोरी हो चुकी थी, जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 58 में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

क्राइम ब्रांच एवीटीएस सिकरोना ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी हरेंद्र उर्फ हरी निवासी खेड़ीकला को सिकरोना चौक से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया है।