Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने एटीएम बदलकर धोखा धड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता बताया कि पुलिस चौकी चावला कॉलोनी में 20 अक्तूबर 2024 को किशनलाल निवासी भगतसिंह कालोनी, बल्लभगढ ने शिकायत दी जिसमें बताया कि वह कैस निकलवाने ATM पर गया था, जब वह कैस निकलवा कर वापिस जाने लगा तो वहां खड़े लड़के ने ट्रैन्ˈज़ैक्शन कैंसिल करने के बहाने उसका ATM पिन देख लिया और कॉर्ड बदल लिया। जिसके बाद उसके अकाउंट से 38800 रूपए निकाले गए। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ, फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी सुखराम उर्फ़ लड्डू निवासी गाँव बढराम, पलवल को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद 15000 रूपए बरामद किए गये। आरोपी पहले भी ATM कार्ड से धोखा-धड़ी के आरोप में जेल में बंद है।