January 10, 2025

अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का शहर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News : हरियाणा में बल्लभगढ़ शहर के अंर्तराष्ट्रीय युवा शूटर अनमोल जैन का शनिवार को अपने पृैतक शहर बल्लभगढ़ में पहुंचने पर शहरवासियों ने गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार अभिवादन किया। अनमोल ने अजरबैजान के गबाला शहर में आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप में 10 मीटर व 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में दो सिल्वर मैडल जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

राजा नाहर सिंह की धरती पर कदम रखते ही अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का दुकानदार बस मार्केट एसोसिएशन, पंजाबी सेवा समिति, हरियाणा व्यापार मंडल की ओर गाजे-बाजे के साथ बस अड्डा मार्केट में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान जैन के साथ उसके निजी कोच राकेश सिंह सहित उद्योगपति अनिल दुआ, कांगे्रसी नेत्री सीमा जैन, विधायक मूलचंद शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।

इसके बाद जैन कालोनी स्थित अनमोल जैन के निवास पर व्यापारी गोवर्धन राजपुरोहित, मदन राजपुरोहित सहित शिक्षाविद सी.बी.रावल व सिटी प्रेस क्लब के प्रधान वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र बंसल ने अनमोल को जीवन में तरक्की करने का आर्शीवाद दिया। इस मौके पर राजेंद्र जैन, प्रमोद जैन,त्रिलोक जैन, सुनीत जैन, जयंत मेहता, दीपक तेजावत, सुशील छाजेड़, प्रदीप जैन सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने अनमोल जैन को वर्ष 2020 में ओलपिंक में सोने का मैडल जीतने का आर्शीवाद दिया।