May 20, 2024

21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली नौकरी इन राज्यों में, पढिए खबर

Job/Alive News: ये वैकेंसी डीएसएसएसबी से लेकर आरएसएमएसएसबी और रेलवे तक में निकली हैं। हर किसी के लिए आवेदन का तरीका, वेबसाइट, योग्यता और लास्ट डेट अलग है। शॉर्ट में जानकारी आप यहां पा सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 9000 टेक्निशियन के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन 9 मार्च से हो रहे हैं और लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 है। इनमें से 1100 पद टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के हैं और 7900 पद टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – recruitmentrrb.in पर जाएं। दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं। शुल्क 500 रुपये है।

यूपीपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर समेत तमाम पदों पर भर्ती निकाली है। इसके जरिये कुल 2523 पद भरे जाएंगे। आवेदन 15 मार्च से होंगे और लास्ट डेट 12 अप्रैल है।अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं। योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है, एज लिमिट 40 साल है। सेलेक्शन परीक्षा से होगा शुल्क 125 रुपये है।

यूपीपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर समेत तमाम पदों पर भर्ती निकाली है। इसके जरिये कुल 2523 पद भरे जाएंगे। आवेदन 15 मार्च से होंगे और लास्ट डेट 12 अप्रैल है। अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं। योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है, एज लिमिट 40 साल है। सेलेक्शन परीक्षा से होगा शुल्क 125 रुपये है।
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड 650 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 19 मार्च से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2024 है। इस वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से अप्लाई करें. ये पद केयर टेकर, एकाउंट्स असिस्टेंट, स्टोर कीपर, पर्सनल असिस्टेंट, सेल्समैन आदि के हैं। आवेदन पद के मुताबिक 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक कर सकते हैं। शुल्क 100 रुपये है, सेलेक्शन परीक्षा से होगा। कुछ पद की सैलरी एक लाख तक है।

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने1821 जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर भर्ती निकाली है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 11 अप्रैल 2024। आवेदन करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। योग्यता पद के मुताबिक और एज लिमिट 40 साल है। सेलेक्शन के लिए परीक्षा देनी होगी, शुल्क 600 रुपये है। यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के 2487 पद पर भर्ती का नोटिस निकाला है। 7 मई से 7 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने और डिटेल जानने के लिए upsssc.gov.in पर जाएं। योग्यता इंजीनियरिंग डिग्री के अलावा संबंधित फील्ड में तीन साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है। एज लिमिट 28 साल है।

राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के 4197 पद पर भर्ती निकाली है। इनमें से 645 पद क्लर्क ग्रेड – II के हैं और 3252 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं। अप्लाई करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। सेलेक्शन परीक्षा से होगा, शुल्क 600 रुपये है। लास्ट डेट 20 मार्च 2024 है।