December 24, 2024

एडीसी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में की समीक्षा बैठक

Faridabad/Alive News:एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि देश सहित पूरे प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्राएं जन संवाद कार्यक्रमों में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें।

एडीसी आनंद शर्मा मंगलवार को जिला फरीदाबाद में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

 बैठक उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन यात्राओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सप्ताह मे दो बार साइटों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम हरीराम, ज्वाइंट कमीशनर एमसीएफ शिखा, डीआईओ लक्ष्मी नारायण मित्तल सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।