January 23, 2025

सरकारी डॉक्टरों ने की हड़ताल, मांगों को लेकर डॉक्टरों ने किया विरोध

Rohtak/Alive News: हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन (एचसीएमएस) के बैनर तले शनिवार को रोहतक के सरकारी चिकित्सक हड़ताल पर हैं। प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सक दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहे हैं।नागरिक अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक भी दो घंटे तक ओपीडी से दूर रहे। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चिकित्सकों ने विभिन्न मांगों को लेकर अपन विरोध जताया। वहीं अस्पतालों में 11 के बाद ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुरू हुए।

चिकित्सकों ने बताया कि एसोसिएशन की मांग को सरकार ने मानने से मना कर दिया है। ऐसे में शनिवार को दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की गई। अगर पेन डाउन के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी रणनीति बनाई जाएगी। हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को झेलनी पड़ी है।

चिकित्सकों के लिए एक विशेषज्ञ कैडर का गठन।
गतिशील सुनिश्चित कैरियर प्रगति (एसीपी) योजना लागू हो।
एसएमओ की सीधी भर्ती पर तुरंत रोक लगाई जाए।
पीजी के लिए बान्ड राशि एक करोड़ से 50 लाख रुपये किए जाने की मांग।
ग्रामीण क्षेत्रों को दूरस्थ घोषित कर पीजी कोटा बहाल करने की मांग।
चिकित्सकाें के लिए पीजी कोटा।
स्पेशलिस्ट के लिए अतिरिक्त इंसेटिव।
चिकित्सक की 10 साल में प्रमोशन।
जल्द पीजी पालिसी बनाने की मांग।