December 23, 2024

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: शनिवार को सेक्टर-21 सी स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉइड, दांतों एवं आंखों की जांच कराई।

मानव रचना डेंटल कॉलेज के योग्य दंत चिकित्सक, मनोविज्ञानी तथा सर्वोदय अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे। आधुनिक उपकरणों से युक्त एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक में डाक्टरों की टीम द्वारा दांतों की जांचकर, दांतों की सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा अनीस ने कहा कि सेहत को लेकर लोगों में जागरूकता बेहद जरूरी है। लोगों में जागरूकता के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। अनदेखी के कारण लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में ख्याल रखना अति आवश्यक है। अंत में उन्होंने सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया।