November 16, 2024

बुजुर्ग का फ़ोन गुम होने पर ट्रांसक्शन कर निकाले 73 हजार रुपये, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Faridabad/Alive News: चाय की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग का फोन करीब दो महीने पहले गुम हो गया था जिसके बाद फोन पे से 73 हजार रुपये की ट्रांजैक्शन होनी पाई गई। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी आईएमटी में बुजुर्ग द्वारा दी गई। ऐसे में पुलिस ने आरोपी की तलाश कर व्यक्ति से पैसे व फोन दिलाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति चंद्रपाल आईएमटी में चाय की दुकान चलाता है जो दुकान पर ग्राहक के लिए फोन पे का इस्तेमाल करता है। व्यक्ति का करीब दो महीने पहले फोन गुम हो गया था जिसकी शिकायत पुलिस चौकी आईएमटी में बुजुर्ग द्वारा दी गई। उसके बाद कुछ दिन के बाद बुजुर्ग ने बताया कि उसके खाते से पैसे निकल गए है। जिसकी तलाश की गई और जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए, उसकी जांच की गई। पुलिस चौकी आईएमटी प्रभारी सुनील की टीम ने पता लगाया गया, जिससे खरीदारी की गई। खरीदारी वाले स्थान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और उस व्यक्ति का पता लगया गया। जो व्यक्ति से संपर्क किया गया जिसने अपना नाम मनोज बताया।

उसने बताया कि वह ट्रासपोर्ट का काम करता है। अभी वह गुजरात में है। व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको फोन आईएमटी में पडा मिला था और फोन पर लॉक नही था जिसके बाद उसने एक पास वर्ड डालके ट्राई किया तो पैसे उसके खाते में ट्रांसफर हो गए, तो उसने 73000 रुपए ट्रांसफर कर लिए। फोन और पैस, बुजुर्ग को लौटा दिए।