Faridabad/Alive News: ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर ने आज 14 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्हें नकद इनाम और प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गए।पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा पुलिसकर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया तथा अपने कार्यों को ओर बेहतर बनाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है। ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सुधारना और अच्छा बनाना। पुलिस का काम अपराधियों को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे। उन्होने आज, चयनित हीरों ऑफ द वीक अपने संबोधन में कहा कि आगे भी अच्छा काम ईमानदारी और नेक नियती से करते रहे। ताकि उनको दोबारा भी “हीरो ऑफ द वीक” चुना जा सके।
महिला थाना सेंट्रल में तैनात सिपाही मुनिष के द्वारा अपनी टीम का सहयोग करते हुए 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सेक्टर -37 बाई पास से वारदात के 15 घंटे ही बाद गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी आईएमटी में तैनात ASI समय सिंह के द्वारा 12 अक्टूबर की रात को आई.एम.टी. के ठेके के पास कुछ लड़के किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली। अपने सूत्र से से सूचना मिलते ही समय सिंह मौके पर पहुंचे तो लडके गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। मौके से गाड़ी से एक देसी कट्टा जिंदा रोद और आईफोन बरामद किया गया था। ASI की तुरंत कार्रवाई से एक बड़ी अप्रिय घटना को घटित होने से पहले ही रोक लिया।
ट्रैफक पॉईंट सोहना चौक बल्लबगढ़ पर तैनात ASI अनील और होमगार्ड दिगम्बर ने ऑटो में जा रही लड़की से मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को किया काबू। ट्रैफिक पुलिस को लड़की ने बताया था कि वह घरों में खाना बनाने का काम करती है। लड़की रोती हुई सोहना चौक बल्लबगढ़ ड्यूटी पर तैनात एएसआई अनिल और होमगार्ड जो पॉइंट पर ड्यूटी थे, उनको कहा कि मेरा फोन छीन कर भाग गया है। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए दोनों ने मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को भाग कर 100 फुट रोड पर कुछ दुर जाकर काबू कर लिया था। मोबाईल फोन महिला को दे दिया। महिला ने फोन पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया। ट्रैफिक पुलिस ने मोबाईल फोन छिन्ने वाले व्यक्ति को पुलिस चौकी बस स्टैण्ड के हवाले किया।
हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरशद थाना मुजेसर में तैनात की टीम ने आरोपी की तमिलनाडु मे रह कर रैकी करके, तमिलनाडु होसुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को वहां पर लोकल व्यक्तियों द्वारा छोड़ने का दबाब डाला गया लेकिन पुलिसकर्मी आरोपी को तमिलनाडु से बेंगलुरु और वहां से बाय एयर लेकर फरीदाबाद पहुंचे। आरोपी की फरीदाबाद में वाशिंग मशीन, मिक्सी औऱ कूलर की मोटर बनाने की वॉर्कशॉप थी। जिसके लिए आरोपी ने सेक्टर-24 की एक कम्पनी से करीब 12 लाख रुपए का मटेरियल खरीदा था। जिसके आरोपी ने 3 चेक दिया थे। चेक बाउंस होने पर आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में माननीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया था।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 में तैनात सिपाही संदीप व कुलदीप के द्वारा साईबर तकनीक व सूझबूज से थाना ओल्ड फरीदाबाद के स्नेचिंग के मामले में मोटरसाईकिल पल्सर, सीसीटीवी फूटेज का गहनता से अध्ययन करने पर आरोपी का पता लगाया। जो मोटरसाईकिल दिल्ली में से चोरी थी। मोटरसाइकिल के मालिक से पूछताछ में मोटरसाईकिल के चोरी के स्थान का पता किया और सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिसके माध्यम से पता चला की आरोपी ने कार की मद्द से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कार के मालिक का पता किया तो पता चला की आरोपी कार मालिक ही है। जो आरोपी अन्य मुकदमें में दिल्ली पुलिस द्वारा जेल में बन्द था । दिल्ली से पूछताछ के लिए लेकर आरोपों से अन्य 3 वारदातो का खुलासा हुआ। दोनों मुलाजमान के द्वारा वारदात का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई गई ।