November 16, 2024

अधीक्षक अभियंता जोगिंदर हुड्डा ने सुनी बिजली से संबंधित शिकायतें, 3 लोग पहुंचे 

Faridabad/Alive News: सेक्टर 23 स्थित बिजली निगम कार्यालय में मंगलवार को बिजली से संबंधित शिकायतों की सुनवाई हुई। नवनियुक्त अधीक्षक अभियंता जोगिंदर हुड्डा ने लोगों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान का आदेश दिया। 

बिजली बिल, मीटर और नए कनेक्शन से लेकर अन्य समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रति सप्ताह सर्कल उपभोक्ता शिकायत निवारण बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक से पहले लोगों को इसकी सूचना दी जाती है जिससे वह अपनी शिकायत लेकर समय पर बिजली दफ्तर पहुंच सकें। मंगलवार को आयोजित बैठक में 3 शिकायतों (खबर लिखे जाने तक) पर सुनवाई हुई। इसमें दो शिकायतें बिल को लेकर थी, अधीक्षण अभियंता ने लोगों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया।   

निगम के अधीक्षक अभियंता जोगिंदर हुड्डा ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया जाता है। गलत बिलिंग, रीडिंग, कनेक्शन, मीटर व वोल्टेज से संबधित शिकायतें जो 1 लाख से कम तथा जिन पर कोई कोर्ट केस न हो उन पर सुनवाई की जाएगी। इस बैठक में एनआईटी के कार्यकारी अभियंता विजय पाल यादव, एसडीओ ओके भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहें।