January 23, 2025

दिल्ली में 20 दिनों तक बंद रहेगी पानी की सप्लाई, पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: दिल्ली के कई इलाको में 20 दिनों तक पानी की किल्ल्त रहने वाली है। बताया जा रहा है कि गंगा नहर में सफाई का काम चलने की वजह से पानी की सप्लाई बंद रहेगी।इसके कारण 24 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक यूपी के इन दोनों पड़ोसी जिलों के साथ ही दिल्ली में भी पीने के पानी की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है।

हर साल की तरह इस साल भी नहर की सफाई होने के कारण पानी की सप्लाई को पूरी तरह बंद रखा जाता है। गंगा नहर को इलाके में सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था। बहुत बाद में इससे शहरों में पानी की सप्लाई शुरू की गई थी।

यूपी के सिंचाई विभाग का कहना है इस नहर को हर साल मॉनसून के बाद साफ किया जाता है। जिससे पूरे साल इस नहर में पानी की सप्लाई को नियमित तरीके से सुचारू ढंग स जारी रखा जा सके। इस बार भी गंग नहर की सफाई के कारण करीब 20 दिनों के लिए पानी की सप्लाई पर रोक रहेगी। जिससे नहर से गाद को अच्छे तरीके से निकाला जा सके। हरिद्वार से गाजियाबाद के प्रताप विहार वॉटर प्लांट तक पानी पहुंचने में करीब 72 घंटे का वक्त लगता है। प्रताप विहार प्लांट में करीब 3 दिनों का पानी सप्लाई के लिए स्टोर रहता है।