December 5, 2024

जूडो चैंंपियनशिप में एसआरएस स्कूल की छात्राओं ने अपने नाम किए पदक 

Faridabad/Alive News: पानीपत में हुई महात्मा गांधी गोल्ड कप जूडो प्रतियोगिता में जिले की टीम ने 15 स्वर्ण सहित कुल 40 पदक जीतकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। चैंपियन टीम में सेक्टर 88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और जिले में नाम रोशन किया। 

इस चैंपियनशिप में बालिका वर्ग के 33 किलोग्राम के भार वर्ग में भवी चौहान ने कांस्य पदक, 46 किलोग्राम भारवर्ग में सरण्या जैन ने कांस्य पदक और 52 किलोग्राम भारवर्ग में खुशी बिरला ने रजत पदक जीतकर एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और विद्यालय के सारे स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

स्कूल के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल ने कहा कि वर्तमान में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं बल्कि इतिहास रच रही है। छात्राओं की इस उपलब्धि की जितनी सराहना की जाए कम हैं। इस उपलब्धि के लिए छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावक और अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं।