November 17, 2024

वर्ल्ड रेबीज दिवस पर जागरूकता शिविरों का आयोजन

Faridabad/Alive News: अंतर्राष्ट्रीय रेबीज दिवस के अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में पशु पालन विभाग, फरीदाबाद द्वारा जागरूकता अभियान व निशुल्क रेबीज टीकाकरण चलाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी पशु चिकित्सालय में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा विषाणु जनित जानलेवा रेबीज रोग जो कि पशुओं से मनुष्य या उनके विपरीत दोनों तरीके से फैलता है बारे में जागरूक किया गया।

उपनिदेशक पशुपालन एवं डेरिंग विभाग डा. वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जिसमें बरती गई लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए समय रहते टीकाकरण अवश्य कराएं। शिविर के दौरान कुल 560 कुत्तों का निशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण किया गया। साथ ही शिविर में पहुंचे लोगों को रेबीज रोग फैलने के तरीके, रोगी पशुओं के लक्षण, रोग से बचाव के उपाय एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।

हर साल लगभग 59,000 लोगों का रेबीज के कारण आकस्मिक निधन होता है। इस वर्ष रेबीज दिवस का शीर्षक “आल फॉर वन, वन हेल्थ फॉर आल” है l इसके साथ ही सभी पशुपालकों से अनुरोध किया गया कि वह रेबीज रोग की रोकथाम हेतु सभी सजग रहे और अपने पशुओं का नियमित समय पर टीकाकरण कराएं ताकि इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा. सचिन धनकर, डा. विकास मालिक, डा. रघुराज, डॉ तरूणा, सुखविंदर, रंजीत, विकास सहित बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।