November 23, 2024

एडीसी ने बैंक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

Faridabad/Alive News: एडीसी आनंद शर्मा ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैंकिंग और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

एडीसी आनंद शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि जो इस साल अंत तक ज्यादा से ज्यादा प्रार्थियों को सरकार की योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध करवा कर योजनाओं को लागू करे। ताकि आत्म निर्भर भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जो बैंक अपने सभी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वे सभी लक्ष्य पूरा कर लें और वे बैंकर्स अगली डीएलआरसी की बैठक से पहले सरकारी योजना को लागू नहीं करेंगे तो संबंधित बैंकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं
एडीसी आनंद शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद के लक्ष्यों के साथ-साथ सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं, एमएसएमई, लघु व्यवसाय, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया, एसएचजी के लिए महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लक्ष्यों के बारे में ऋण अदायगी और रिकवरी बारे विस्तृत जानकारी जिला उपायुक्त कार्यालय या एलडीएम कार्यालय में जरूर करें।

उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बैंकिग प्रणाली प्लेट फार्म में बेहतर क्रियान्वयन के लिए आपसी तालमेल टारगेट निर्धारित समय पर पूरा करें।